बिंदापाथर : प्रखंड संसाधन केंद्र फतेहपुर में शिक्षकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सिंह ने कहा विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के लिए आधार नंबर व बैंक खाता संख्या जरूरी है. छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सभी प्रकार की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा जायेगा. कहा :
फतेहपुर प्रखंड में कुछ ही छात्र-छात्राओं के आधार नहीं हैं. उन सभी का आधार बनाने का आदेश दिया. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बैंक में जिन छात्र-छात्राओं का खाता खोलने के लिए आवेदन जमा है. उनका खाता संख्या प्राप्त कर बीआरसी में जमा करें. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, सीआरपी हेमंत कुमार, अंगिरा मंडल, सुशांत मंडल, महावीर यादव,
फैज अकरम, शिक्षक प्रफुल्ल शेखर, रवीश कुमार, सुकसागर मंडल, आशिष सामंत, गंगाधर गोराई, परितोष मंडल, प्रबाल साधु, मानिक गोराई, अशोक कुमार निराला, प्रह्लाद महतो, बेनसर बेसरा, संतोष महतो, देवनाथ साधु, उज्जवल महतो, नीलमोहन पाल, जगत महतो आदि उपस्थित थे.