जामताड़ा : आपसी रंजिश में अपने ही परिवार का खून बहाया. घटना करमाटांड थाना अंतर्गत ताराबहाल गांव की है. ताराबहाल गांव का पिंटू मंडल, पिता मुरारी मंडल अपने चचेरे भाई जंगु मंडल पिता बद्री मंडल के साथ न्यायालय आ रहा था. उसी दौरान उसी गांव के उसके ही परिवार के चार लोगों ने सुपायीडिह जोरीया के पास पीछे से आ कर दनादन गोली चलाने लगे. जिसमें पिंटू मंडल को दो गोली लग गयी और वो बुरी तरह घायल हो गया. पिंटू को एक गोली हाथ में व दूसरी गोली कमर में लगी. इसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया.
जहां डॉ पीके साह ने उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. जंगु मंडल ने बताया की किशन मंडल, महेश्वर मंडल, उत्तम मंडल एवं शंकर मंडल ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया की पूर्व में भी इन लोगों ने संजय मंडल को कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी. उसने बताया की आज दोनों भाई न्यायालय जा रहे थे उसी दौरान इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया.
ज्ञात हो कि दोनों पक्षों में पूर्व से कई मामले चल रहे थे. शनिवार को इसी मामले में दोनों जामताड़ा आ रहे थे. पिंटू मंडल और जंगु मंडल ने इन अभियुक्तों के खिलाफ अपने भाई संजय मंडल की हत्या का मुकदमा दायर किया था. जिसे वापस लेने का दबाव दूसरे पक्ष से लगातार दिया जा रहा था. बात नहीं मानने पर इस घटना को चारों अभियुक्तों ने अंजाम दिया.