जामताड़ा : पांच सूत्री मांग के समर्थन में शनिवार को समाहरणालय के समक्ष झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जामताड़ा का जिलास्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निलांबर मंडल ने किया. धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार को पुन: याद दिलाने चाहते हैं कि सभी पारा शिक्षक बहुत ही धैर्य से नोनिहालों का भविष्य सवार रहे हैं. साथ ही सभी कार्य में आगे रहते हैं, लेकिन हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि राज्य में जो भी सरकार बनती है. सभी सरकार ने झूठे आश्वासन के जाल में फंसा देती है. हमलोग दिन रात मेहनत कर नोनिहालों का भविष्य बना रहे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ गलत कर रही है. सरकार ने जो हमलोग से वादा किया था कि अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है. जिले के सभी पारा शिक्षक को पिछले कई माह से मानदेय नहीं मिला है जिस कारण पारा शिक्षक के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.