जायजा. नाला के डाड़र में 50 एकड़ में लगे काजू के बागान का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा
Advertisement
काजू के लिये लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट
जायजा. नाला के डाड़र में 50 एकड़ में लगे काजू के बागान का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा 20 लाख रुपये की लागत से बनेगा प्लांट जामताड़ा : जिला के नाला प्रखंड अंतर्गत डाड़र गांव में हो रहे काजू की पैदावार की खबर प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता 16 अप्रैल को प्रकाशित किये जाने के बाद […]
20 लाख रुपये की लागत से बनेगा प्लांट
जामताड़ा : जिला के नाला प्रखंड अंतर्गत डाड़र गांव में हो रहे काजू की पैदावार की खबर प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता 16 अप्रैल को प्रकाशित किये जाने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को डाड़र गांव में लगे काजू बागान का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में डीसी रमेश कुमार दुबे, एसी विधान चंद्र चौधरी, बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, सीओ संजय प्रसाद शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री दुबे ने कहा कि नाला के डाड़र गांव में 50 एकड़ में लगे काजू का फल तैयार है.
उक्त बागान को डाक भी दिया गया है. जिसकी राजस्व तीन लाख की वसूली विभाग द्वारा किया गया है, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि उक्त काजू को जैसे तैसे तोड़ कर लोगों द्वारा किसी बिचौलिये को 20 रुपये में बेच दिया जाता है. जबकि काजू का सही कीमत आठ सौ रुपये हैं. डीसी श्री दुबे ने कहा नाला में प्रोसेसिंग प्लांट की आवश्यकता है. प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास भी प्रारंभ कर दिया है. जल्द ही नाला में प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. प्रोसेसिंग प्लांट की लागत 20 लाख रुपये है.
जिसके लिए उद्योग विभाग से वार्ता कर समाधान किया जायेगा. कहा प्रोसेसिंग प्लांट के लिए किसी महिला स्वयं सहायता समूह को भी देखा जा रहा है यदि कोई ग्रुप सक्षम है तो ऋण मुहैया कराया जायेगा. वहीं प्रखंड के मालंचा पहाड़ में भी काजू लगाने की बात डीसी श्री दुबे ने कहा. कहा, मालंचा में भी काजू लगाने का वातावरण है. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन भी चिह्नित किया गया. कहा वन विभाग द्वारा मालंचा पहाड़ में काजू का पौधा लगवाया जायेगा. काजू का पौधा किसी जानवर भी नहीं खाते हैं. नाला क्षेत्र में काजू लगने का माहौल सही है जिसका सफल प्रयोग किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement