मिहिजाम : चिरेका प्रशासन की ओर से चित्तरंजन शहर में प्लास्टिक की थैलियों के व्यवहार की रोक-थाम हेतु चित्तरंजन नगरी के अंतर्गत विभिन्न बाजारों में दिनांक 1 से 6 अप्रैल 2017 तक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत अम्लादही बाजार , हिल हॉस्पिटल तथा पूर्व सुंदर पहाड़ी बाजार से निरीक्षण के दौरान तकरीबन 15 किलो प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गयीं. यह अभियान चिरेका प्रशासन के संपदा विभाग के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों के संग चलाया गया .
दुकानों में औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों के यहां से प्लास्टिक जब्त कर चेतावनी दी गयी तथा कई दुकानदारों के यहां से प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना लगाया गया. प्लास्टिक की थैलियों के व्यवहार की रोक-थाम के लिए यह अभियान आगे भी चलाया जायेगा. ज्ञात हो कि चिरेका के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया.