जामताड़ा : जामताड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा शमा परवीन मंगलवार को रांची में शिक्षा मंत्री के हाथों उत्कृष्ट बाल सांसद के लिए सम्मानित हुई है. रांची में आयोजित एक दिवसीय विद्यालय विकास पर एसएमसी स्टेट सम्मेलन में शमा परवीन को सम्मानित किया गया. शमा ने आयोजित कार्यक्रम में बाल सांसद के भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
शमा के भाषण पर सभी लोग प्रभावित हुए.यह कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना रांची एवं झारखंड राइट टू एजुकेशन फोरम के द्वारा आयोजित था.शमा को उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा मंत्री नीरा यादव एवं झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार ने शमा को सम्मानित किया. शमा के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार ने भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.