जामताड़ा : झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पार्टी से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य देवाशीष मिश्रा ने कहा कि पहले जो जेएमएम थी अब वह नहीं रही. जेएमएम किसी पूंजीपति के हाथ में चली गयी है. जिस कारण पार्टी के सक्रिय सदस्य को सम्मान नहीं मिल पा रहा है.
इसके मंगलवार को नगर कमेटी के पूरे सदस्य एवं ग्रामीण कमेटी के 75 प्रतिशत सदस्य ने सामुहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि अब वे विष्णु प्रसाद भैया के समर्थन में काम करेंगे. मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष किशोर रवानी, सुभाष सिंह, पप्पू राउत, किशोर राय, सुभाष मिर्धा, विकास चन्द्र मंडल, उज्जवल लायक, चंचल मुखर्जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.