Advertisement
सबके साथ से होगा सबका विकास: विष्णु
विष्णु प्रसाद भैया ने जामताड़ा में की पत्रकार वार्ता घर वापसी पर अभिनंदन समारोह का आयोजन जामताड़ा : जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को भाजपा नगर कमेटी के द्वारा पूर्व विधायक के आवास पर अभिनंदन समारोह सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य […]
विष्णु प्रसाद भैया ने जामताड़ा में की पत्रकार वार्ता
घर वापसी पर अभिनंदन समारोह का आयोजन
जामताड़ा : जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को भाजपा नगर कमेटी के द्वारा पूर्व विधायक के आवास पर अभिनंदन समारोह सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री भैया, बीस उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, नगर अध्यक्ष महावीर सरावगी, भाजपा नेता अरबिंद भैया सह गुडडू भैया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का स्वागत माला पहनाकर किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री भैया के घर वापसी से पूरे जिले वासी से लेकर भाजपा कार्यकर्ता में काफी खुशी है. इनके पुन: पार्टी में शामिल होने से जिला में भाजपा पार्टी ओर मजबूत होगी. इस दौरान पत्रकार से बातचीत करते हुए श्री भैया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिस तरह से देश का विकास कर रही है.
उसी तरह से जामताड़ा में भी विकास हो, इसके लिए हमलोग तत्परता से सरकार के हर लाभ दायक योजना को जिला के हर क्षेत्र में पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जामताड़ा के हर गल्ली और हर मुहल्ले की खबर रखता हूं. मुझे पता है कि किस जगह सड़क, नाली और पुलिया नहीं है. मेरे दिमाग में विकास का खाखा है. जिसमें में धरातल पर उतारने का काम करूंगा. श्री भैया ने कहा कि उन्होंने कहा कि हम सब का एक ही मुददा है सबका साथ सबका विकास. इस दौरान पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए श्री भैया ने कहा कि जामताड़ा जिला में भाजपा में किसी प्रकार की मतभेद नहीं है. हम सभी एक साथ है और एक साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जितने भी क्षेत्रीय पार्टी है सब जनता को गुमराह कर रही है. जामताड़ा जिला में फिर से चहुंमुखी विकास होगी.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जामताड़ा में भाजपा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर कई केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. इस दौरान बीस उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने कहा कि गत दिन रांची में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री सहित अन्य वरीय नेता के समक्ष विष्णु भैया का घर वापसी हुआ है. इनके पुन: आने से पार्टी की ओर मजबूती बढ़ेगी. मौके पर देवाशिष मिश्रा, जीतु सिंह, महावीर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर भाजपा में शामिल होने के बाद रांची से जामताड़ा आये पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक पर ढोल नगाढ़े के साथ श्री भैया का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement