मिहिजाम : संपत्ति कर में भारी वृद्धि के मसले पर लोग गोलबंद होकर इसका मुखर विरोध को लेकर सड़क पर उतर आये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड जन जागृति मंच के बैनर तले लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर इसमे संशोधन करने की मांग की. मंच के संयोजक के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रैली की शक्ल में स्टेशन रोड मैन रोड होकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर जमा हुए जो एक सभा में तब्दील हो गयी. रैली में लोगों ने जमकर कर सरकार के विरोध में नारे लगाये. सभा में मंच संयोजक राकेश लाल ने नगर परिषद कार्यालय इसके कार्यपालक पदाधिकारी पर जमकर नये टैक्स को लेकर कड़ा प्रहार किया.
कहा कि लोगों को पूर्व से जानकारी नहीं दी गई जिससे उहाफोह की स्थिति बनी है. प्रशासन केवल डराने का काम कर रही है. लोगों के बीच प्रशासन के लोग नहीं गये जमीन मकान का कर निर्धारण का मापदंड क्या लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं है. नगर परिषद ने 1 रुपया 31 पैसे प्रतिवर्ग फुट का दर तय की है जो जामताड़ा सहित दूसरे अन्य विकसित नगरो में तय दर से ज्यादा है. प्रशासन ऐसा क्यों कर रही है. पूर्व के मकान कर से लोगों को क्या सुविधा मिल रही है. इसकी जानकारी प्रशासन को देना चाहिए पानी के कनेक्शन मे अतिरिक्त धनराशि वसूला जाता है . नगर परिषद के द्वारा प्राईवेट में नियुक्त कर वसुलने वाले लोग लोगों को डरा कर अधिक राशि की वसूली करते हैं इस पर कारवाई क्यों नहीं की जाती है. स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर कर वसूला जाता है.
प्रशासन ने अब तक कितने स्वास्थ्य केन्द्र एवं विद्यालयों का संचालन किया है इसकी जानकरी लोगों को नहीं है. मंच से मांग की गई कि एक सप्ताह में यदि निर्धारित टैक्स दर को घटाते हुए 40 पैसे वर्गफुट नहीं किया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. सभा के पश्चात ज्ञापन लेने के लिए बीडीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन लोग एसडीओ को ज्ञापन सौंपना चाहते थे. करीब एक घंटे क इंतजार के बाद कार्यालय में मौजूद एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार को 15 सूत्री मांग पर सौंपा गया. सभा के मददेनजर नगर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.