17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स वृद्धि काे लेकर लोग गोलबंद

मिहिजाम : संपत्ति कर में भारी वृद्धि के मसले पर लोग गोलबंद होकर इसका मुखर विरोध को लेकर सड़क पर उतर आये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड जन जागृति मंच के बैनर तले लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर इसमे संशोधन करने की मांग की. मंच के संयोजक के नेतृत्व में सैकड़ों लोग […]

मिहिजाम : संपत्ति कर में भारी वृद्धि के मसले पर लोग गोलबंद होकर इसका मुखर विरोध को लेकर सड़क पर उतर आये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड जन जागृति मंच के बैनर तले लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर इसमे संशोधन करने की मांग की. मंच के संयोजक के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रैली की शक्ल में स्टेशन रोड मैन रोड होकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर जमा हुए जो एक सभा में तब्दील हो गयी. रैली में लोगों ने जमकर कर सरकार के विरोध में नारे लगाये. सभा में मंच संयोजक राकेश लाल ने नगर परिषद कार्यालय इसके कार्यपालक पदाधिकारी पर जमकर नये टैक्स को लेकर कड़ा प्रहार किया.

कहा कि लोगों को पूर्व से जानकारी नहीं दी गई जिससे उहाफोह की स्थिति बनी है. प्रशासन केवल डराने का काम कर रही है. लोगों के बीच प्रशासन के लोग नहीं गये जमीन मकान का कर निर्धारण का मापदंड क्या लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं है. नगर परिषद ने 1 रुपया 31 पैसे प्रतिवर्ग फुट का दर तय की है जो जामताड़ा सहित दूसरे अन्य विकसित नगरो में तय दर से ज्यादा है. प्रशासन ऐसा क्यों कर रही है. पूर्व के मकान कर से लोगों को क्या सुविधा मिल रही है. इसकी जानकारी प्रशासन को देना चाहिए पानी के कनेक्शन मे अतिरिक्त धनराशि वसूला जाता है . नगर परिषद के द्वारा प्राईवेट में नियुक्त कर वसुलने वाले लोग लोगों को डरा कर अधिक राशि की वसूली करते हैं इस पर कारवाई क्यों नहीं की जाती है. स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर कर वसूला जाता है.

प्रशासन ने अब तक कितने स्वास्थ्य केन्द्र एवं विद्यालयों का संचालन किया है इसकी जानकरी लोगों को नहीं है. मंच से मांग की गई कि एक सप्ताह में यदि निर्धारित टैक्स दर को घटाते हुए 40 पैसे वर्गफुट नहीं किया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. सभा के पश्चात ज्ञापन लेने के लिए बीडीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन लोग एसडीओ को ज्ञापन सौंपना चाहते थे. करीब एक घंटे क इंतजार के बाद कार्यालय में मौजूद एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार को 15 सूत्री मांग पर सौंपा गया. सभा के मददेनजर नगर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.

नगर परिषद ने एक रुपया 31 पैसे प्रतिवर्ग फुट का दर तय की है
मिहिजाम में टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करते लोग व नाराज लोगों को समझाते नगर परिषद कार्यालय के पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ नवीन कुमार ने प्रदर्शन कर रहे राकेश लाल तथा लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगो को उपायुक्त के मार्फत राज्य सरकार तके जल्द भिजवा दिया जायेगा. टैक्स का निर्धारण सर्वे के बाद राज्य सरकार द्वारा किया गया है.
क्या है मांग पत्र में
एसडीओ को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि किस आधार पर परिषद ने नई कर नीति को तय किया है. जिसके आधार पर दर 1 रुपया 31 पैसे तय किये गए.
दूसरे विकसित नगरो से मिहिजाम नगर परिषद में टैक्स ज्यादा क्यों रखा गया है.
लागू की गई सम्पति कर से जनता को क्या नयी सुविधा उपलब्ध होगी.
शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर ली जाने वाली राशि से किस मद में खर्च किया जाता है. अब तक कितनी राशि जमा है.
क्या नगर परिषद कार्यालय ने यह तय किया है कि मिहिजाम में किससे कितना टैक्स लेना है क्रमश 40 फीट, 20 फीट व इससे कम चौड़ी सड़क पर निर्मित मकान का कितना टैक्स देय होगा.
निजी मकान एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु मकान पर कितना टैक्स देय होगा.
ढलाई वाला मकान एवं टाली या एडवेस्टर द्वारा निर्मित मकान पर कितना टैक्स होगा.
टैक्स कारपेरेट एरिया पर लिया जायेगा या फिर सुपर एरिया पर और घर का कितने हिस्से का टैक्स देना होगा.
यदि ऐसा नियम पहले से तय है तो जनता के बीच मंे इसका स्पष्ट और व्यापक प्रचार- प्रसार क्यों नहीं किया गया.
नगर परिषद कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त करने हेतु नये कर्मियों को बहाल किया जाय तथा पूर्व से काम कर रहे कर्मियों को स्थायी किया जाय.
नगर में स्थायी बाजार, बस पड़ाव तथा स्टेशन के निकट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाय.
सम्पति कर के फॉर्म का जमा करने की अवधि का विस्तार किया जाय तथा जमीन के कागजात लेने की अनिवार्यता का समाप्त किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें