11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीत सिंह बने अध्यक्ष व आनंद राज खालखो बने सचिव

पांच पद के लिए प्रथम ग्रुप के तीन प्रत्याशी हुए विजयी दूसरे ग्रुप के दो प्रत्याशी हुए विजयी जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस एशोसिएशन 2017 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण हो गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव कुल पांच पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक अशोक सिंह एवं बिनोद उरांव की उपस्थिति में […]

पांच पद के लिए प्रथम ग्रुप के तीन प्रत्याशी हुए विजयी

दूसरे ग्रुप के दो प्रत्याशी हुए विजयी
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस एशोसिएशन 2017 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण हो गया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव कुल पांच पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक अशोक सिंह एवं बिनोद उरांव की उपस्थिति में दो गुट के कुल 10 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी. देर शाम को मतगणना हुई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पुअनि अजीत कुमार सिंह विजयी हुए. सचिव पद पर सजेंर्ट मेजर आनंद राज खालखो विजयी हुए. उपाध्यक्ष पद पर पुअनि रामानंद पासवान, संयुक्त सचिव में राकेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर सअनि शंभुनाथ द्विवेदी विजयी घोषित हुए.
इन सभी को समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि यह पूरे एसोसिएशन परिवार की जीत है. हमलोग हमेशा टीम वर्क के साथ मिलकर काम करेंगे. साथ ही क्लब के दो मंजिला भवन का निर्माण छह माह के अंदर कर लिया जायेगा.
बता दें कि पुलिस एसोसिएशन में कुल 125 मतदाता है. जिसमें से रविवार को चुनाव में कुल 109 मतदाता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. तीन साल के बाद एसोसिएशन का चुनाव होता है.
जामताड़ा पुलिस एसोसिएशन का चुनाव रहा शांतिपूर्ण
किनको मिले कितने मत
अध्यक्ष पद
प्रथम ग्रुप अजीत सिंह 61 मत
दूसरा ग्रुप श्रीकांत यादव 48 मत
जीत का अंतर 13 मत
सचिव पद
प्रथम ग्रुप में चुंबरू बानरा 47 मत
दूसरा ग्रुप आनंद राज खालखो 61 मत
जीत का अंतर 14 मत
उपाध्यक्ष पद
प्रथम ग्रुप रामानंद पासवान 60 मत
दूसरा ग्रुप फिलिप बारला 47 मत
जीत का अंतर 13
कोषाध्यक्ष पद
प्रथम ग्रुप शंभुनाथ द्विवेदी 62 मत
दूसरा ग्रुप जियाउल रहमान 46 मत
जीत का अंतर 16
संयुक्त सचिव पद
प्रथम ग्रुप श्रवण कुमार 51 मत
दूसरा ग्रुप राकेश कुमार 57 मत
जीत का अंतर 06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें