27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही रघुवर सरकार

आदिवासी सेंगेल अभियान को सफल बनाने के लिए सालखन ने दी जानकारी, कहा : जामताड़ा : ज्य के 28 आदिवासी विधायक करो या मरो, आदिवासी समाज क्यों मरें अभियान को लेकर पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि बिरसा मुंडा एवं सिदो-कान्हू के नेतृत्व में अंगरेजों के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष एवं बलिदान […]

आदिवासी सेंगेल अभियान को सफल बनाने के लिए सालखन ने दी जानकारी, कहा :

जामताड़ा : ज्य के 28 आदिवासी विधायक करो या मरो, आदिवासी समाज क्यों मरें अभियान को लेकर पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि बिरसा मुंडा एवं सिदो-कान्हू के नेतृत्व में अंगरेजों के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष एवं बलिदान का प्रतिफल है. एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट जो आदिवासी समाज के हासा, भाषा तथा अस्तित्व रक्षा कवच है. श्री मुर्मू ने कहा कि एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट पर सभी सरकारों ने बारी-बारी से छेद किया. वर्तमान में रघुवर सरकार ने भी गलत संशोधन किया जो कृषि भूमि को गैर कृषि उपयोग के नाम पर पूंजीपतियों बड़ी कंपनियों को देने का षड्यंत्र कर सभी रैयतों की जमीन को हड़पने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.
सालखन ने यह भी कहा कि झारखंडियों के हक और अधिकार को छीनने के लिए गलत डोमीसाइल नीति की भी घोषणा की गयी है. जो आदिवासी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि तीर-धनुष राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज का सामाजिक सांस्कृतिक का प्रतीक है. लेकिन पिछले दिनों दुमका में 25 सौ तीर-धनुष को जबरन जब्त कर राष्ट्रीय स्तर आदिवासी समाज पर हमला बोला है. सीखों की कृपान की तरह तीर-धनुष को भी राष्ट्रीय मान्यता की मांग सरकार से की तथा तीर-धनुष जब्ती एवं फर्जी मुकदमा जल्द से वापस लेने की मांग की. श्री मुर्मू ने कहा कि आदिवासी सलाहकार परिषद में सभी फैसले आदिवासी समाज के विरुद्ध लिया जा रहा है. जहां सर्वाधिक 28 आदिवासी विधायक शामिल है. उन्होंने सभी 28 आदिवासी विधायकों से एक आध महीने के अंदर बैठकर सही फैसला लेकर सरकार को गिराने का मांग किया है. इसी उददेश्य के साथ आदिवासी सेंगेल अभियान का राज्य के सभी जिला स्तर पर तथा प्रमंडलीय स्तर पर जनसभा का आयोजन किया गया है. मौके पर सिकंदर टुडू, नाजीर सोरेन, आनंद मुर्मू, पंकज हेम्ब्रम, कमीश्नर मुर्मू, उज्जवल मुर्मू, कामदेव हेम्ब्रम, हिलारियुस हांसदा, पटवारी मरांडी, सोनातन हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें