11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लैंपस को मिला धान खरीदने का आवंटन

तीन लैम्पस में धान की खरीदारी का हुआ प्रारंभ तीन लैम्पस में 470 क्वींटल 50 किलो धान की हुई खरीदारी धान बिक्री करने वाले किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन जामताड़ा : इस वर्ष धान की बिक्री करने वाले जो किसान अभी तक अपना निबंधन नहीं कराये हंै वैसे किसान 31 मार्च 2017 […]

तीन लैम्पस में धान की खरीदारी का हुआ प्रारंभ

तीन लैम्पस में 470 क्वींटल 50 किलो धान की हुई खरीदारी
धान बिक्री करने वाले किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन
जामताड़ा : इस वर्ष धान की बिक्री करने वाले जो किसान अभी तक अपना निबंधन नहीं कराये हंै वैसे किसान 31 मार्च 2017 तक अपना निबंधन करा सकते हैं. किसान द्वारा धान बिक्री करने के लिए पंजीयन कराने का लक्ष्य जिला को 1500 दिया था जो जिला अपना लक्ष्य पुरा कर लिया है. इसके अलावे अन्य किसानों का भी पंजीयन अभी भी किया जा रहा है. पंजीयन भारत सरकार के एक एनजीओ है. जिसके तहत किया जा रहा है. वर्ष 2017 में जिला प्रशासन को धान खरीदने का लक्ष्य 8 हजार मैट्रिक टन दिया गया है.
जिसके लिए जिला के सात लैम्पस को धान खरीदने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. जिसमें जामताड़ा प्रखंड के दक्षिण बहाल लैम्पस, कुंडहित लैम्पस, करमाटांड़ लैम्पस व फोकनाद लैम्पस, नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर लैम्पस और नाला प्रखंड के मड़ालो लैम्पस धान की खरीदारी करेंगे. किसान अपने धान को 1600 रुपए के समर्थन मूल्य से बेचेंगे. विभाग द्वारा फिलहाल सात लैम्पस का ही चयन किया है. धान की बिक्री के लिए किसान की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है तो विभाग द्वारा अन्य लैंम्पस को भी धान खरीदारी के लिए चयन किया जायेगा. किसान को धान की बिक्री करने में किसी प्रकार परेशानी नहीं होने देगी
. विभाग की माने तो समय पर धान का समर्थन मूल्य किसानों प्राप्त हो जायेगा. वर्तमान में जिला के तीन लैम्पस दक्षिण बहाल, फोकनाद, सबनपुर लैम्पस में धान की खरीदारी प्रारंभ हो गया है. जिसमें कुल 470 क्वींटल 50 किलोग्राम धान की खरीदारी हुआ है. दक्षिणबहाल लैम्पस में इस वर्ष 23 क्वींटल 50 किलोग्राम खरीदा गया है जबकि फोकनाद लैम्पस में 207 क्वींटल और सबनपुर लैम्पस में 240 क्वींटल धान की खरीदारी हुआ है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ सह प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिला में धान की खरीदारी प्रारंभ कर दी गई है. सोहराय पर्व को लेकर धान की खरीदारी में धीमी हुई है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य भी समय पर भुगतान किया जायेगा. किसानों द्वारा पंजीयन का लक्ष्य भी पुरा किया जा चुका है. साथ ही अन्य किसान अपने धान की खरीदारी के लिए पंजीयन अभी भी करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें