जामताड़ा : अंग एक्सप्रेस में तकनीकि खराबी आ जाने के कारण बुधवार देर शाम करीब आठ बजे डाउन मुख्य लाईन के आउट सिंगनल के समीप लगभग आधा घंटा खड़ी रही. जानकारी के अनुसार भागलपुर-यसवंतपुर अंग एक्सप्रेस के कॉच संख्या आठ के प्रेसर ड्राम लिक हो जाने से कॉच संख्या एस आठ के डब्बे के नीचे जोरदार अवाज हुई. आवाज होते ही ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी. अचानक ट्रेन में आवाज करने एवं ट्रेप रुकने से ट्रेन में सबसे पहले खलबल्ली मच गयी.
यात्री बॉगी से उतरकर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि तुरंत ही ट्रेन मेें गश्त लगा रहे रेल पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच की. इस संबंध में जामताड़ा रेलवे स्टेशन एवं अन्य वरिय अधिकारी को इस बात की जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना के दरोगा पिंकू सिंह मौके पर पहुंच कर अपने स्तर से मामले की जांच की. हालांकि की बाद में किसी तरह ड्राईवर ने ट्रेन को रेलवे स्टेशन तक ले गया. जहां पर तकनीकि खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं करीब आधा घंटा तक हावड़ा मुख्य लाईन में तकनीकि खराबी के कारण लाईन में खड़ी अंग एक्सप्रेस के कारण कुछ ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़ी रही. जिसमें हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन पर खड़ी रही.