11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजदार गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पिछले दिनों में उक्त गिरोह के कई सक्रिय सदस्य को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय द्वारा चलाए जा रहे अपराधी की धरपकड़ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को जामताड़ा एवं करमाटांड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर फौजदार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को चोरी […]

पिछले दिनों में उक्त गिरोह के कई सक्रिय सदस्य को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय द्वारा चलाए जा रहे अपराधी की धरपकड़ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को जामताड़ा एवं करमाटांड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर फौजदार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आराेपित करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलकचुआं निवासी मो अंसारी एवं फिरदोश अंसारी है. दोनों जामताड़ा, देवघर, बंगाल, दुमका, धनबाद सहित अन्य जिले में बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दोनों अपने घर अलकचुआं से चोरी के दो बाइक जेएच 21 ए 7654 एवं जेएच 10 एआर 1621 को दुमका बेचने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौक के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों पिछले कई सालों से फौजदार गिरोह के लिए बाइक चोरी करने का काम कर रहा था. पिछले दिनों में जामताड़ा पुलिस ने फौजदार गिरोह के कई सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस बार गिरोह को पैसा कमाकर देने वाले बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस कि माने तो फौजदार गिरोह में दो तरह के अपराधी है एक हत्या, लूटपाट, डकैती की घटना को अंजाम देता है तथा दूसरा बाईक एवं चार चक्का वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है. छापेमारी दल में टाउन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी जीएन यादव सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
बाइक चोरी करने का था धंधा, जामताड़ा के अलावा धनबाद दुमका व अन्य जगहों पर करता था बाइक चाेरी
आरोपित के साथ पुलिस कर्मी व जब्त मोटरसाइकिल
मनोज यादव बने अध्यक्ष आशीष चौरसिया उपाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें