15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 36 लाख की वसूली

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया तथा राशि की वसूली की गयी. जिसमें बैंक ऋण, बिजली, एनआई एक्ट, मेट्रोमोनियल एवं सिविल मामला का निष्पादन किया गया. इसमें […]

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया तथा राशि की वसूली की गयी. जिसमें बैंक ऋण, बिजली, एनआई एक्ट, मेट्रोमोनियल एवं सिविल मामला का निष्पादन किया गया. इसमें 110 मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें कुल 36 लाख 55 हजार 265 रुपया की वसूली की गयी.

मामलों के निष्पादन को लेकर सात बैंच का गठन किया था. प्रत्येक बैंच में एक न्यायायिक दंडाधिकारी और दो अधिवक्ता शामिल थे. इस अवसर पर प्रधान जज कुटुंब न्यायालय सुरेश चंद्र जायसवाल, एडीजे वन विजय कुमार, एडीजे टू सिद्धार्थ मंडल, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासीर, अवर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी अभाष वर्मा, अनुमंडल न्यायायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार एवं अधिवक्तागण मुकेश कुमार सिंह, धमेंद्र वर्मण, मुक्ता मंडल,सुचिता दां, नंदन कुमार सिन्हा, लक्ष्मी दूबे, सुरेश प्रसाद सिंह, नंदकिशोर पांडे, प्रदीप कुमार तिवारी एवं वादी प्रतिवादी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें