रजिस्ट्रेशन के लिए काॅलेजों में उमड़ी छात्रों की भीड़
Advertisement
सर्वर ने अटकाया इंटर का रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए काॅलेजों में उमड़ी छात्रों की भीड़ दिन भर में तीन से चार घंटे ही चल पाया सर्वर तीन नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तिथि बढ़ाने की हो सकती है जरूरत भागलपुर : इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. लेकिन सर्वर के काम नहीं करने के कारण छात्रों […]
दिन भर में तीन से चार घंटे ही चल पाया सर्वर
तीन नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
तिथि बढ़ाने की हो सकती है जरूरत
भागलपुर : इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. लेकिन सर्वर के काम नहीं करने के कारण छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. रजिस्ट्रेशन के लिए टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, बीएन, सबौर आदि कॉलेजों में छात्र-छात्राओं भीड़ मंगलवार को उमड़ी. लेकिन दिन भर में दो से तीन घंटा ही सर्वर काम कर पाया है.
सर्वर के काम नहीं करने पर कारण एसएम, मारवाड़ी, बीएन व टीएनबी कॉलेजों में कतार में लगे छात्रों को इंतजार करना पड़ा. तीन नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि है. सर्वर डॉन रहने के कारण मुख्यालय के नामचीन कॉलेजों के दो तिहाई छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. यही स्थिति रही,
तो तीन नवंबर तक छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना मुश्किल है. जानकारी के अनुसार तीन नवंबर के एक बजे के बाद छात्रों से जुड़े कागजात, प्राप्त राशि को बिहार बोर्ड परीक्षा को मेल से भेजा जाना है.
एसएम कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि तीनों संकाय में लगभग 1300 छात्राएं है. इसमें 390 ही छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो पाया है. टीएनबी कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि इंटर के दो संकाय की पढ़ाई होती है. लगभग 900 छात्र-छात्राएं है. अबतक 775 छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है. बीएन कॉलेज में इंटर के तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. लगभग 1300 छात्र है. अबतक 583 छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है. मारवाड़ी कॉलेज में इंटर के तहत तीन संकाय की पढ़ाई होती है. लगभग 1100 छात्र हैं. अब तक 664 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है.
गांव- देहात के उच्च विद्यालयों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
गांव व देहात के इंटर स्तरीय स्कूलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी है. स्कूल में नेट की व्यवस्था नहीं होने पर कैफे से ही छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इंटर स्तरीय स्कूल के आधा से भी कम छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो पाया है. डीइओ ने बताया कि सर्वर डॉन रहने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज गति से आगे नहीं बढ़ पा रहर है. बिहार परीक्षा बोर्ड को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है. बोर्ड से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement