10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियोजना कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन जारी

जामताड़ा : झारखंड शिक्षा परिषद परियोजना कर्मी मंगलवार को 7 वां दिन हड़ताल जारी रहा. परियोजना कर्मी हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्य ठप पड़ गया है. परियोजना के सभी कार्यक्रम बंद हो गया है. यहां तक कि विद्यालय का निरीक्षण भी नहीं हो रहा है. हड़ताली संघ के प्रमंडलीय प्रभारी सह एडीपीओ अशोक कुमार […]

जामताड़ा : झारखंड शिक्षा परिषद परियोजना कर्मी मंगलवार को 7 वां दिन हड़ताल जारी रहा. परियोजना कर्मी हड़ताल पर जाने से विभागीय कार्य ठप पड़ गया है. परियोजना के सभी कार्यक्रम बंद हो गया है. यहां तक कि विद्यालय का निरीक्षण भी नहीं हो रहा है. हड़ताली संघ के प्रमंडलीय प्रभारी सह एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि फरवरी 2016 में हड़ताल के दौरान तीन मांगों पर समझौता किया गया था. लेकिन विभाग द्वारा एक मांग को ही पूरा किया गया.

बाकि दो मांगे को सात माह बीत जाने के बावजूद भी पूरा नहीं किया गया. कहा कि फरवरी में समझौता के दौरान शिक्षा मंत्री नीरा यादव, स्कूली शिक्षा साक्षरता सचिव अराधना पटनायक द्वारा 20 मार्च को सभी बिंदुओं पर लिखित समझौता हुआ था. कहा कि छठे वेतन मान के आधार पर परिलब्धि का निर्धारण और परियोजना कर्मियों को समूह बीमा का लाभ आज तक नहीं दिया गया. एडीपीओ ने कहा कि विभाग जबतक मांगों को लागू नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल में कर्मी अनिल कुमार, अजित कुमार, विपद मंडल, नोनीगोपाल मंडल, विकास भूषण, दीलिप गोराई, उमेश मंडल, गंगाराम मंडल, सुकीन मुर्मू सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें