मिहिजाम : पालबगान मुहल्ले में चोरों ने फिर एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर लिया है. घटना सोमवार रात की है. अहले सुबह लोगों को घटना की जानकारी मिली. यह मकान बिहार में शिक्षा विभाग में कार्यरत सतीश वर्मा का है जो अपने पत्नी अमिता वर्मा के साथ अपने पुत्र का कोटा राजस्थान में नामांकन के लिए गए हुए थे. मकान में ताला बंद था. इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया.
चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में बने पूजा घर की खिड़की को काट कर मकान के अंदर प्रवेश किया था. इसके बाद अन्य कमरे में लगे ताले को तोड़ कमरे में रखे आलमारी से सामानों की चोरी कर ली है. चोरों ने पूरे इतमिनान से पूरे घर को खंगाल डाला है. घर का सामान बिखरा हुआ पाया गया है. सबसे पहले किसी पड़ोसी की नजर टूटी खिड़की के हिस्से पर गया, जिसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद शांति देवी को इसकी सूचना दी गई. इसी बीच पड़ोसियों ने सतीश वर्मा को घटना की जानकरी दे दी थी. सतीश बुघवार को मिहिजाम पहुंचे तो घर में सारा समान बिखरा हुआ पाया. सतीश की पत्नी अमिता वर्मा के मुताबिक घर से करीब 5 से 6 भरी सोने के जेवर तथा करीब छह भर चांदी के जेवर के अलावे नगद 11 हजार रुपये गायब है. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है.