जामताड़ा कोर्ट . प्रधान जिला जज के न्यायालय में नाला इंटर कॉलेज के व्याख्याता विक्रम मंडल ने जमानत की अरजी दायर की थी. सुनवाई के बाद अरजी खारिज कर दी गयी. यह जानकारी पीपी सुभाष मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि विक्रम मंडल के उपर वार्षिक इंटर विज्ञान संकाय परीक्षा 2015 के दौरान भौतिकी विज्ञान और गणित विषय के परीक्षा में जालसाजी कर परीक्षा की कॉपी बदलने के अपराधिक मामला नाला थाना में दायर किया गया था. प्राथमिकी प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित ने दर्ज करायी है.
प्राथमिकी उस वक्त करायी गयी थी, जब गठित जांच दल ने घटना की जांच कर प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया था. उपायुक्त को सूचना मिली थी कि नाला इंटर कॉलेज में चल रहे इंटर विज्ञान संकाय के परीक्षा में बड़े पैमाने पर जालसाजी किया जा रहा है. परीक्षा के बदले वीक्षक ही कॉपी बदल कर स्वहस्त लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने के कार्य में संलिप्त है. विक्रम मंडल महीनों से जेल में है.