27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधानों की हालत दयनीय मासिक बैठक में जिला सचिव ने कहा

मानदेय बहुत कम, नहीं हो पाता परिवार का भरन-पोषण फसल बीमा करने की सीमा में छूट देने की मांग नारायणपुर : परंपरागत ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष शाहजहां मियां की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित हुई. इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के जिला […]

मानदेय बहुत कम, नहीं हो पाता परिवार का भरन-पोषण

फसल बीमा करने की सीमा में छूट देने की मांग
नारायणपुर : परंपरागत ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष शाहजहां मियां की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित हुई. इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के जिला सचिव शिवलाल मुर्मू ने कहा कि सरकारी की दोहरी नीति के कारण ग्राम प्रधान आज समाज के सबसे पिछले पायदान पर खड़े हैं. सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को महज एक हजार रुपये सम्मान राशि दी जाती है. इतनी कम राशि में ग्राम प्रधान अपना एवं अपने परिवार को भरण पोषण कैसे करेंगे. सरकार को हमारी हालत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
कम बारिश होने के कारण किसानों के प्रति चिंता जाहिर की है. कहा कि माॅनसून के कारण प्रखंड के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए ग्राम प्रधानों ने फसल बीमा करने की सीमा में छुट देने की मांग की. इसे नवंबर माह तक कर देने की मांग की. इस अवसर पर ग्राम प्रधान वीणा देवी, सुशील हेंब्रम, गौरी शंकर रवाणी, अब्दुल अंसारी, नुर मोहम्मद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें