जामताड़ा : शहीद दिवस के रूप में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि सभा आयोजित कर मनायी गयी. प्राचार्य एके प्रसाद ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. विद्यालय कप्तान वीरेंद्र हेंब्रम व सोनिया दास ने बापू के जीवन और शिक्षा के महत्व क ो बताते हुए अपना अपनी बातों को रखा.
प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि महात्मा गांधी भारत में एक अच्छा प्रशासन चाहते थे जो जनता की परेशानियों को दूर करे. वरिष्ठ शिक्षिका गुलाब कुजूर ने अपना वक्तव्य में कहा कि जीवन में सरलता व सत्य अपनाने के लिये हमें गांधीजी की तरह प्रयत्नशील रहना चाहिये. तभी हम उनके अधूरे सपनों को साकार कर सकते है.