जामताड़ा : जिले के वायेएफ केंद्र में पदस्थापित गोकुल मित्र की सेवा को तत्काल समाप्त करने की चिट्ठी ने गोकुल मित्र की परेशानी को बढ़ा दी है. जिले के सभी गोकुल मित्र के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गयी है. बता दें कि जिले के सभी वाएफ केंद्र में एक-एक गोकुल मित्र की बहाली मानदेय के आधार की गयी थी. कोई-कोई गोकुल मित्र जिले में वर्ष 2010 से तो कोई 2011 से कार्य कर रहे हैं.
जिले में कुल वायेएफ केंद्र 35 हैं वहीं गोकुल मित्र 20 हैं. वायेएफ के गव्य कार्यक्रम अधिशाषी के पत्रांक-2095 दिनांक-10 अगस्त को सभी वायेएफ केंद्राधीक्षक सह जिला वायेएफ प्रभारी को पत्र भेजकर गोकुल मित्र की सेवा तत्काल नहीं लेने का निर्देश दिया गया है. पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार से गोकुल मित्रों के मानदेय हेतु धनराशि लंबित होने के कारण केंद्र के कार्यो में गोकुल मित्र से अगले आदेश तक सेवा नही लिया जाय.
धनराशि उपलब्ध होने पर ही गोकुल मित्र से सेवा ली जायेगी. जामताड़ा जिले के मोहनपुर वायेएफ केंद्र में पदस्थापित गोकुल मित्र जीतु मंडल ने कहा कि जिले के सभी गोकुल मित्र कृषि मंत्री रणधीर सिंह के आवास में मिलकर अपनी समस्या को रखा. कृषिमंत्री ने समस्या का समाधान के लिए गोकुल मित्र को 24 अगस्त को रांची में बुलाया है. गव्य विकास के निदेशक मुकुल सिंह से समस्या पर बात करने का आश्वासन गोकुल मित्र को दिया है.