7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल की परेशानी से लोग हलकान

नारायणपुर : प्रखंड में विद्युत की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. कभी ब्रेक डाउन तो कभी सट डाउन या कभी अन्य तकनीकी खराबी के कारण विद्युत गायब रहती है. इस समस्या को लेकर लोगों में काफी रोष गहराता जा रहा है. बताते चलें कि प्रखंड में विद्युत की समस्या कोई […]

नारायणपुर : प्रखंड में विद्युत की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. कभी ब्रेक डाउन तो कभी सट डाउन या कभी अन्य तकनीकी खराबी के कारण विद्युत गायब रहती है. इस समस्या को लेकर लोगों में काफी रोष गहराता जा रहा है. बताते चलें कि प्रखंड में विद्युत की समस्या कोई नई बात नहीं है.

इसके समाधान के लिये यहां के लोगों ने आंदोलन किया एवं विद्यासागर से सबस्टेशन को नारायणपुर में सबस्टेशन का निर्माण विभाग के द्वारा किया गया. लेकिन स्थिति जस के तस. आज भी जरा सी हवा चली कि विद्युत गायब हो जाती है. जिसे ठीक करने में काफी समय लग जाता है. बताते चलें कि प्रखंड में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या करीब 12 हजार है. जिसमें सात हजार से अधिक बीपीएल उपभोक्ता,

शहरी उपभोक्ता करीब 400 तथा अन्य उपभोक्ता है. उपभोक्ताओं ने समय-समय पर नारायणपुर के लिये अलग फिडर की मांग किया है. लेकिन अलग फीडर में महज नारायणपुर बाजार एवं थाना में लगे ट्रांसफॉर्मर को ही शामिल किया गया है. प्रखंड कार्यालय में लगे ट्रांसफॉर्मर को अब तक नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े सभी उपभोक्ता एवं प्रखंड कार्यालय का कार्य काफी प्रभावित होता है. यहां पर आवासन करने वाले कर्मी भी विद्युत नहीं होने के कारण गायब रहते हैं.

कहते हैं जन प्रतिनिधि
इस संबंध में जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यहां की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये 33 हजार केवीए तार एवं नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के ट्रांसफॉर्मर को अलग फीडर से जोड़ा जाना चाहिए. यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में अभियंता जामताड़ा अनूप कुमार ने कहा कि 33 हजार की तार में आये दिन खराबी की शिकायत मिल रही है. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से कर दिया गया. आदेश मिलते ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं उपभोक्ता
टीपू पोद्दार : नारायणपुर बाजार में शहरी बिल लिया जाता है पर गांव के समान ही विद्युत सप्लाई की जाती है. इसके 33 केवीए की तार को नये सिरे से कार्य कर इसे दुरुस्त किया जाये.
सुरेश रवानी : नारायणपुर में विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से संचालन के लिये जामताड़ा ग्रीड से लेकर नारायणपुर विद्युत सबस्टेशन तक 33 कवीए की तार एवं डिस को बदलना होगा तभी यहां पर विद्युत व्यवस्था ठीक होगा. क्योंकि जरा सा तेज हवा चली तो बिजली गुल हो जाती है. जिसे ठीक करने में काफी समय लग जाता है.
रमेश मंडल : यहां की मिस्त्री के द्वारा मनमाने तरीके से खराब विद्युत अथवा फॉल्ट को ठीक करने में काफी समय तक सर डाउन लिया जाता है. जिसके कारण विद्युत महज 24 घंटे में चार पांच घंटे ही मिल पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें