कुंडहित : प्रखंड के पुतुलबोना सीआरसी में कौशल विकास के उद्देश्य से बच्चों के बीच खेल का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊंची कूद, गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शुभंकर लायक, द्वितीय नितांद लायक, तृतीय लाकी साधु, क्वि ज में प्रथम गौरी मान्ना, द्वितीय सुमन मान्ना, तृतीय शुभंकर लायक, लंबी कूद में सोनमुनी बास्की, फुलसन खातून, कमली हेंब्रम ने बाजी मारी.
मौके पर सीआरसी संजीत मिस्त्री, हिमाद्री शेखर मंडल, देवीश्वर सोरेन, विकास सरकार, तपन पातर, शत्रुध्न मंडल, सनातन किस्कू, उत्पल चक्रवर्ती, विकास चौधरी, दामोदर घोष सहित अन्य उपस्थित थे.