विदेश सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
Advertisement
कुल नौ प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
विदेश सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी सीट साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सीताराम मंडल पुलिस गिरफ्त में जामताड़ा : साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड सीताराम मंडल उर्फ राजकुमार मंडल रविवार की रात जामताड़ा में गिरफ्तार कर लिया गया. सीताराम को कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी. उसके साथ उसका साथी विकास मंडल […]
साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सीताराम मंडल पुलिस गिरफ्त में जामताड़ा : साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड सीताराम मंडल उर्फ राजकुमार मंडल रविवार की रात जामताड़ा में गिरफ्तार कर लिया गया. सीताराम को कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी. उसके साथ उसका साथी विकास मंडल भी गिरफ्तार किया गया है.
जामताड़ा : व करमाटांड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि साइबर क्राइम की दुनिया में अपराधी सीताराम मंडल का जाल मुंबई से लेकर पुणे, कानपुर, बेंगलुरु, नोएडा, हजारीबाग और धनबाद तक फैली थी. देश के कई राज्यों में उन पर कई मामले दर्ज हैं.
मास्टर माइंड सीताराम…
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि वह करमाटांड़ स्थित अपने गांव सिंदूरजोरी में छिपा है. उसे पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उसका साथी विकास मंडल बगल के गांव सियाटांड़ में छिपा है. पुलिस ने उसे भी धर दबोचा.
पुश्तैनी नाता है क्राइम से : सीताराम मंडल उर्फ राजकुमार मंडल के पिता बाबूलाल मंडल साधारण किसान हैं.
उसके दादा रेलवे में सर्विस करते थे. जामताड़ा पुलिस के अनुसार, सीताराम का क्राइम से पुश्तैनी रिश्ता रहा है. उसके दादा कई आरोपों में लिप्त थे. उसके खिलाफ लूट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, उस परिवार का तीसरी पीढ़ी अपराध की दुनिया में मुंबई से लेकर झारखंड पुलिस की नींद हराम किये हुए था.
हीरालाल मंडल है सीताराम का गुरु : सीताराम ने पुलिस को बताया कि इस दुनिया में जिस व्यक्ति ने लाया और साइबर क्राइम का गुर सिखाया, वह उसका गुरु हीरालाल मंडल है. हीरालाल मंडल अभी आगरा जेल में बंद है. सीताराम कहता है कि हीरालाल ने ही इस विद्या में पारंगत किया है
करोड़ों की संपत्ति हैं सीताराम के पास : जानकारों के अनुसार, सीताराम के पास करोड़ों की संपत्ति है. सीताराम अपने आप को बेकसूर बताता है. पुलिस के सामने उसने जो बयान दिये उसमें उसका कहना है कि मुश्किल से 15-20 लाख की संपत्ति है. इसमें दस लाख रुपये कैस है. एक स्कॉर्पियो था, जिसे उसने बेच दिया है. पैसा सीताराम के लिए कोई मायने नहीं रखता है. पुलिस के सामने उसने तीन लाख जुआ में हारने की बात कबूल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement