गिरिडीह जाने के क्रम में नारायणपुर में पत्रकारों से झाविमो सुप्रीमो ने की वार्ता
Advertisement
भाजपा सरकार से राज्य का भला नहीं: बाबूलाल
गिरिडीह जाने के क्रम में नारायणपुर में पत्रकारों से झाविमो सुप्रीमो ने की वार्ता पार्टी विलय पर बाबूलाल ने दिये जदयू के संकेत नारायणपुर : अपने एजेंडे को पूरा नहीं कर पाने वाली पार्टी से देश की जनता का क्या भला हो सकता है. यह बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह […]
पार्टी विलय पर बाबूलाल ने दिये जदयू के संकेत
नारायणपुर : अपने एजेंडे को पूरा नहीं कर पाने वाली पार्टी से देश की जनता का क्या भला हो सकता है. यह बातें झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जाने के क्रम में नारायणपुर के दलदला मोड़ पर पत्रकारों से कही. उन्होंने सरकार के स्थानीयता का विरोध करते कहा कि बीजेपी की सरकार से लोगों का भला नहीं होने वाला है. सलाना दो लाख लोगों को नौकरी देने के वायदे करने वाली सरकार आज तक नौकरी देने में विफल है.
उन्होंने कहा कि नियोजन नीति के बिना स्थानीय नीति का कोई औचित्य नहीं है. पार्टी के विलय के सवाल पर मरांडी ने कहा कि विलय की संभावना केवल जेवीएम की ही नहीं है. समान विचारधारा वाले कई राजनीतिक दलों की नयी सोच और सूझबूझ के बाद ही पार्टी जदयू में समायोजित होगी. एक नई और मजबूत सरकार देने के लिए ही सभी एक मंच पर आ सकते हैं. अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार लाल, चेतन मरांडी, कामदेव रजक, मदन रजक सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement