जामताड़ा : गांधी मैदान में राजस्व प्रधान अजित कुमार दूबे की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्रधानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. कहा : प्रधानों के साथ पदाधिकारी अच्छा बरताव नहीं करते हैं. प्रधानों को उचित सम्मान नहीं दिया जाता है. प्रधानों ने स्थानीय नीति का भी विरोध किया.
कहा : स्थानीय नीति 1932 के खतियान पर होना चाहिए. प्रधानों ने उचित सम्मान के साथ- साथ एसपीटी एक्ट के तहत अधिकार की मांग किया. मौके पर धनंजय प्रसाद सिंह, जियोनी सोरेन, श्यामलाल मरांडी, जर्मन महतो, सुभाष महतो, परेश महतो, रंजीत कुमार सेन, सनाउल अंसारी, सहित कई लोग उपस्थित थे.