जामताड़ा : शनिवार को जिला पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और मॉक ड्रील किया. इसका नेतृत्व सर्जेंट मेजर आनंदराज खालको ने किया. सर्जेंट मेजर ने बताया कि रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रहे. जवानों को आपदा से निबटने के लिए मॉक ड्रील भी कराया गया.
फ्लैग मार्च इंदिरा चौक से शुरू होकर सुभाष चौक, बाजार होते हुए इंदिरा चौक पहुंची. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल थे.