जामताड़ा : नववर्ष के प्रथम दिन लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना की. मंदिरों में व पिकनिक स्पॉट पर मेला जैसा माहौल सुबह ही लग गया.
स्थानीय चंचला मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच पूजा-अर्चना किया. जिले के जंगल, पहाड़, नदी की के किनारे लोगों ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लिया. पर्यटक स्थल पर्वत बिहार, लाधना डैम, करमदहा घाट, चितरंजन के अजय नदी तट पर काफी संख्या में लोग जुटे.
युवाओं की टोली को डीजे के धुन पर खूब थिरके. पर्वत बिहार, लाधना डेम, अजय नदी घाट, करमदहा घाट पर सूर्योदय एवं सूर्यास्त का नजारा देखने के लिये दूर-दूर से लोग पहुंचे. पर्वत बिहार पिकनिक स्पॉट पर बच्चे सुबह से ही झूला व विभिन्न खेलों का आनंद लिया.
वाहनों की लगी रही भीड़
पिकनिक स्पॉट पर वाहनों का लंबा कतार लगी रही. दूर-दूर से वाहनों के सहारे इन पिकनिक स्पॉट पर लोग सपरिवार पहुंचे. और पिकनिक का लुफ्त लिया. बच्चों के साथ-साथ बच्चों के पैरेंटस ने भी जमकर मस्ती की. वहीं युवओं ने भी डीजे के धुन पर डांस कर नववर्ष का आनंद लिया.