जामताड़ा : मिहिजाम, नाला, कुंडहित, फतेहपुर प्रखंड के दो हजार से अधिक बिल बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह जानकारी विद्युत विभाग की ओर से दी गयी. बताया कि जांच अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान घरेलू, व्यावसायिक एवं लघु औद्योगिक में दो हजार से अधिक का बिल बकाया मिला तो बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. साथ ही कार्रवाई की जायेगी.
इसके लिए विभाग ने उपभोक्ताओं से दो दिनों बकाया बिल जमा करने की अपील की है. उधर कुंडहित में विभाग ने आधा दर्जन लोगों का बिजली कनेक्शन पांच हजार से अधिक बकाया रहने के करण काट दिया. कुंडहित में सुधीर कुमार माजी, जयदेव मंडल, अजित धीवर, कनाई धीवर, दयारानी गोराई, पुष्पा वाला दासी, बिमल बादयकर, बासुदेव लोहार का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जेइ विकास ने बताया कि पांच हजार से बकायेदारों का कनेक्शन काटने का निर्देश प्राप्त हुआ है. अब क्षेत्र में बकायेदारों के बीच प्रचार अभियान चलाकर बिजली बिल वसूला जायेगा. अवसर पर बिजली मिस्त्री वरुण फौजदार, कनाई लाल मंडल, विश्वनाथ मंडल, कंचन घोष, कृष्णा गोराइ आदि थे.