27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो को जड़ से मिटाने का आह्वान

जामताड़ा : रविवार को पोलियो दिवस पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. जिसका उदघाटन जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी एवं जीप उपाध्यक्ष शायरा बानो ने बच्चों को संयुक्त रूप से पोलियो की खुराक पिला कर की. जिले में एक लाख 33 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य जिला स्वास्थ्य विभाग […]

जामताड़ा : रविवार को पोलियो दिवस पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. जिसका उदघाटन जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी एवं जीप उपाध्यक्ष शायरा बानो ने बच्चों को संयुक्त रूप से पोलियो की खुराक पिला कर की. जिले में एक लाख 33 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य जिला स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. जिसके लिए जिले में कुल 823 बूथ बनाये गये हैं.
जिनमे 37 ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं. वहीं अभियान को लेकर मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है. अभियान में 1638 कर्मी, 166 प्रयवेक्षक एवं 55 सब डीपो बनाये गये हैं. पोलियो अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा. सोमवार को भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. वैक्सीनेटरों को डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि पोलियो की खुराक बच्चों के लिए अमृत के सामान है. यदि बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पिलायी गयी तो बच्चों को अपगंता भी हो सकता है.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता का भी फर्ज है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलायें. वही उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से कहा की ग्रामीण क्षेत्र के लोग यदि पोलियो की खुराक पिलाने से इनकार करते हैं तो उनको इसका महत्व और नहीं पिलाने से इससे होने वाली हानि के बारे में बताएं. पोलियो अभियान के बाद अपर निदेशक डाॅ दिलीप कुमार ने सिविल सर्जन डाॅ वीके साहा के साथ-साथ सभी प्रखंड के प्रभारियों के साथ रिव्यू बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार पोलियो अभियान की जानकारी ली. मौके पर डाॅ एके घोष, डाॅ सुनील कुमार किस्कू, निरज कुमार, पंकज मंडल, अरिवंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें