Advertisement
विधायक बने शिक्षक पढ़ाया, बांटा स्कूल ड्रेस
नारायणपुर : नारायणपुर के मध्य विद्यालय में सोमवार को कुछ देर के लिए स्थानीय विधायक मास्टर साहब बन कर बच्चों को वर्ग में पढ़ाया. मौका था विद्यालय में पोशाक वितरण समारोह का. उन्होंने बच्चों के बीच पोशाक वितरण के बाद कक्षा पांच में चल रहे वर्ग में पहुंच गये. वहां उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान […]
नारायणपुर : नारायणपुर के मध्य विद्यालय में सोमवार को कुछ देर के लिए स्थानीय विधायक मास्टर साहब बन कर बच्चों को वर्ग में पढ़ाया. मौका था विद्यालय में पोशाक वितरण समारोह का.
उन्होंने बच्चों के बीच पोशाक वितरण के बाद कक्षा पांच में चल रहे वर्ग में पहुंच गये. वहां उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे, जिसपर कई बच्चों ने संतोषप्रद जवाब भी दिया साथ ही विधायक ने पूछे गये सवालों के बारे में संक्षेप में जानकारी भी दी. पोशाक वितरण समारोह के संबोधन में डाॅ अंसारी ने कहा वैसे प्रतिभावान छात्र-छात्रा जो गरीब परिवार होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
वैसे बच्चों को चिह्नित करें. उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. हर संभव मदद किया जायेगा. उन्होंने बच्चों से ड्रेस कोड का पालन करते हुए रोजाना स्कूल ड्रेस पहन कर आने को कहा. मौके पर नारायणपुर बीइइओ सुभाष प्रसाद, मुखिया बालेश्वर हेंब्रम, सचिव बालेश्वर पंडित, एसएमसी अध्यक्ष पवन पोद्दार, नारायण पोद्दार, लक्ष्मी बैद्य आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement