Advertisement
मुखिया व उपमुखिया को सीओ ने शपथ ग्रहण कराया
नारायणपुर : प्रखंड में मुखिया एवं उपमुखिया को शपथ दिलाने की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को कोरीडीह पंचायत में नव निर्वाचित वार्ड के सदस्यों को सीओ राकेश भूषण सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित हुए उपमुखिया जानमुहम्मद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर सभी वार्ड के सदस्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर नारायणपुर पंचायत […]
नारायणपुर : प्रखंड में मुखिया एवं उपमुखिया को शपथ दिलाने की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को कोरीडीह पंचायत में नव निर्वाचित वार्ड के सदस्यों को सीओ राकेश भूषण सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित हुए उपमुखिया जानमुहम्मद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर सभी वार्ड के सदस्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर नारायणपुर पंचायत भवन के सभागार में भी सीओ राकेश भूषण सिंह निर्वाची पदाधिकारी ने सभी ग्यारह वार्ड के सदस्यों को शपथ दिलायी.
उपमुखिया पद के लिए रबीना खातुन का चुनाकर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस चुनाव में दो प्रत्याशी रबीना खातुन और नारायण पोद्दार के बीच वोटिंग की प्रक्रिया करायी गयी. जिसमें रबीना खातुन को आठ मत प्राप्त हुए जबकि नारायण पोद्दार को तीन वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार मतों की गिनती में कुल आठ मत पाकर रबीना पांच वोट से उपमुखिया चुनी गयी. मौके पर सीओ राकेश भूषण सिंह के साथ प्रखंड नाजीर उदय शंकरगोराय, नारायणपुर के मुखिया बालेश्वर हेंब्रम, अंचल सहायक किशोर कुमार सिन्हा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
नाला : अंचलाधिकारी बंदना भारती की देख-रेख में खैरा तथा गेडिया पंचायत के उपमुखिया पद का चयन किया गया. खैरा पंचायत भवन में दो वार्ड सदस्य बसंत हेंब्रम तथा हिरन महतो ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बसंत हेंब्रम को 08 वोट मिला तथा हिरन महतो को एक वोट मिला. वोट के माध्यम से बसंत हेंब्रम को उपमुखिया चुना गया.
वहीं गेडिया पंचायत के चुनाव में सुमित्रा बाउरी तथा बसंती राय ने नामांकन किया. सुमित्रा को 06 मत मिले जबकि बसंती राय को 05 मत मिले. इस प्रकार गेडिया पंचायत का उपमुखिया सुमित्रा बाउरी का चयन किया गया. मौके पर खैरा पंचायत भवन में अंचलाधिकारी के अलावे पंचायत सचिव सुबोध कुमार, वार्ड संख्या दिनेश महतो, चांदमनी मुर्मू, अशोक हेंब्रम, बंदना गोरांय, अंगुलावाला दासी, परवी टुडू, अरुण सोरेन आदि उपस्थित थे. वहीं गेडिया पंचायत भवन में पंचायत सचिव सुधीर मंडल, अंजली टुडू, अंचल नाजीर भूषण कुमार, लखी हेंब्रम, आगबती टुडू, राजु बाद्यकर, संजय मंडल आदि वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
नारायणपुर : नारायणपुर बीडीओ रामनारायण सिंह ने प्रखंड के दो पंचायत डाभाकेंद एवं शहरपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाकर उन्हें पद की गरिमा बनाये रखने की सलाह दी. मौके पर डाभाकेंद में मुखिया खरीया देवी को वार्ड के सदस्यों के साथ शपथ दिलाया गया. वहीं उपमुखिया पद के लिए वार्ड के सदस्यों ने कासीम अंसारी का चुनाव किया. उपमुखिया बने कासीम अंसारी को शपथ दिलाकर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.
उसी प्रकार शहरपुर पंचायत मंडप में भी बीडीओ द्वारा चुनाव कराकर समीना खातून को उपमुखिया के लिए विजयी प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर शहरपुर के मुखिया सुनीता मरांडी को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्यों का सम्यक बोध कराया. इस दौरान काफी संख्यां में लोग अपने जनप्रतिनिधि के इस चुनाव में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement