मिहिजाम : नगर पंचायत मिहिजाम द्वारा निर्धारित किया गया सुविधा शुल्क व ट्रेड लाइसेंस दर लोगों के गले नहीं उतर रहा. इस कारण शहर में विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं. पिछले दिनों चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर पंचायत के इस मनमाना शुल्क का जम कर विरोध किया था.
इसके बाद पूरे शहर में आम जन भी इस शुल्क के विरोध में सड़क पर उतर गये. लेकिन अब तक नगर पंचायत द्वारा लिये गये निर्णय में कोई संशोधन नहीं किया गया है ना ही जिला प्रशासन भी इस पर कोई विशेष ध्यान दे रही है. जो भी हो अब शहरवासियों को होल्डिंग टैक्स को बतौर सुविधा शुल्क और ट्रेड लाइसेंस शुल्क अब ज्यादा वहन करना पड़ेगा.
मिहिजाम के नगरवासी यह भी मांग उठा रहे हैं कि जामताड़ा नगर पंचायत में ऐसे शुल्क कम दर पर लिये जा रहे हैं, लेकिन यहां की नगर पंचायत अपनी मनमाना शुल्क वसूलने पर तुली है. जबकि नगर पंचायत के अनुसार शुल्क जिस आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए उससे परे नहीं है.