जामताड़ा : देखते–देखते जामताड़ा जिला बन गया. पहले लोगों को कचहरी के काम के लिए लंबी दूरी तय दुमका जाना होता था. लेकिन जिला बनने से इन कामों मेंसुविधा हुई है.
पाकडीह निवासी सनाउल अंसारी ने कहा कि 20 साल पहले जामताड़ा की स्थिति किसी गांव जैसी थी. लेकिन धीरे–धीरे यह शहर में तबदील हो गया हैं. सुविधाएं बढ़ी है. लेकिन अभी भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण यहां के युवा बाहर पलायन कर रहें है.