23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

नाला : संताल परगना आयुक्त एल ख्यांग्ते ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई संचालित योजनाओं तथा प्रखंड कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पंजुनियां पंचायत अंतर्गत कुलपाड़ा गांव में मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क योजना संख्या 3/14-15 का निरीक्षण किया, जांच संतोष जनक रहा. वहीं उन्होंने पांजुनियां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96 का […]

नाला : संताल परगना आयुक्त एल ख्यांग्ते ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई संचालित योजनाओं तथा प्रखंड कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पंजुनियां पंचायत अंतर्गत कुलपाड़ा गांव में मुख्यमंत्री पीसीसी सड़क योजना संख्या 3/14-15 का निरीक्षण किया, जांच संतोष जनक रहा. वहीं उन्होंने पांजुनियां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96 का निरीक्षण किया.
इस दौरान पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति की जांच की. क्रम में उन्होंने पांजुनिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने प्रअ जयगोपाल दे से एमडीएम, उपस्थिति पंजी, एसएमसी खाता, कुल कार्यरत शिक्षक तथा स्वीकृत पदों की जानकारी ली. क्रम में नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने ओपीडी, लैब, कुपोषण उपचार केंद्र, प्रसव रूम, शौचालय तथा सभी प्रकार की पंजियों का निरीक्षण किया. पश्चात उन्होंने बीडीओ कार्यालय में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा करते हुए
कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त के अलावे पंचायत राज उपनिदेशक मनोज कुमार सिंह, परिवहन आयुक्त अनमोल सिंह, आईटीडीए उपनिदेशक क्रीष्टीना हांसदा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, सीओ बंदना भारती, सहायक अभियंता मनीकांत सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें