विद्यासागर : करमाटांड़ बाजार स्थित गणपत चौक से हनुमान मंदिर के समीप जजर्र सड़क की मरम्मत को लेकर अभाविप ने 11 अक्तूबर को सड़क जाम की घोषणा की थी. जिसकों लेकर करमाटांड़ थाना परिसर में जिला प्रशासन, अभाविप सदस्य व गणमान्य लोगों की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर आगामी कल अभाविप के कार्यकर्ताओं को सड़क जाम नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के उपरांत सड़क मरम्मती का कार्य कराया जायेगा.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह, बीडीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सहदेव कुजूर के अलावे स्थानीय लोग मितेश कुमार साह, जितेंद्र कुमार, रामरतन मंडल, विनोद मंडल, श्यामसुंदर मंडल, एलिजावेथ सोरेन, मो सकुर अंसारी, प्रभु मंडल, गुलाब चंद्र साह, बहादुर आदि उपस्थित थे.