देवघर के कुसमापहाड़ी की घटना
दुष्कर्म के बाद हत्या कर कुएं में फेंकने की आशंका
चेहरे व गले पर सिगरेट से जले का निशान
जामताड़ा नगर : जामताड़ा पुलिस ने गुरुवार को कुसमापहाड़ी स्थित पिथुडंगाल के एक कुएं से दो नाबालिग का शव बरामद किया है. दोनों लड़कियां दो दिन से गायब थी. दोनों शवों के पैर एक-दूसरे से पत्थर के साथ बंधे हुए थे. दोनों शवों पर जले का दाग व पिटाई के जख्म के निशान मिले हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कहा कि शव देखने से लगता है कि दोनों को दुष्कर्म के बाद मारपीट कर कुएं में फेंक दिया गया है. दोनों युवतियां कुसमापहाड़ी गांव की निवासी थी. दोनों की उम्र 13 से 14 वर्ष बतायी जा रही है. मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम दोनों घर का काम पूरा कर शौच के लिए निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी.