Advertisement
16 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआइ ने दिया धरना
कुंडहित : 16 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआइ ने कुं डहित डाक बंगला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री पहाड़िया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार कॉरपोरेट के इशारे पर चलने वाली […]
कुंडहित : 16 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआइ ने कुं डहित डाक बंगला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री पहाड़िया ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार कॉरपोरेट के इशारे पर चलने वाली सरकार है. एक भी विकास कार्य अभी तक नहीं हुई.
पदाधिकारी भी बेलगाम हो गये हैं. गरीबों का कार्य प्रखंड में नहीं हो रहा है. मनरेगा में भी पदाधिकारी बिचौलिया के माध्यम से कार्य करवा रहे हैं. मनरेगा के हर योजना में कार्य कम और राशि की निकासी अधिक हुई है. राशि मजदूरों को न मिलकर बिचौलिया और पदाधिकारी के बीच बंदर बांट खूब हुई है. श्री पहाड़िया ने कहा कि मनरेगा के कार्य में कोई उच्च स्तरीय पदाधिकारी और न ही अभियंताओं के द्वारा निगरानी होती है. मजदूरों का बकाया मजदूरी अभी भी है. जिसे एफटीओका बहाना बताकर सिर्फ घुमाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक स्थानीय नीति नहीं बना पायी है, जिस कारण झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों का हक छीना जा रहा है. सभा को गौर रवानी, अशोक मंडल सहित अन्य ने भी संबोधित किया. सभा में बीडीओ अरविंद ओझा को मांग पत्र सौंपा. मौके पर राजेंद्र हेंब्रम, तुषार कांति मंडल, राधेश्याम डोम, नदिया मंडल, बादल मंडल, नुरा सिंह टुडू, बासुदेव बास्की, अमल टुडू, रामदास मुमरू, गौर रवानी, विनय रवानी, रत्नाकर माजी, जगन्नाथ मंडल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement