11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी से बड़ी भाषा नहीं

डीएवी में आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ ने कहा जामताड़ा : सावित्री देवी डीएवी स्कूल में हिंदी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. शनिवार को मौके पर नृत्य, वाद विवाद, पौधरोपण में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. बतौर मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि […]

डीएवी में आयोजित कार्यक्रम में डीएफओ ने कहा

जामताड़ा : सावित्री देवी डीएवी स्कूल में हिंदी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. शनिवार को मौके पर नृत्य, वाद विवाद, पौधरोपण में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया.

बतौर मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रछात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य ने लोगों को मुग्ध कर दिया. वाद विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया.

ये थे उपस्थित

संजीव कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया. मौके पर सुबोध कुमार दास, रीता नाग, अर्चना सिंह, प्रदीप्तो दास, राजेश प्रसाद, लक्ष्मी कांत, सुमन कुमार झा, नागेंद्र कुमार, जगत यादव, ब्रजमोहन, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें