जामताड़ा: केंद्र द्वारा संचालित योजना कौशल विकास को लेकर शुक्रवार को बैठक उपायुक्त कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने की. योजना के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
योजना के शुरुआत में यूथ को उत्पाद, कृषि एवं स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण स्थल के लिए तीन भवन का चयन किया गया है. यहां युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर जिला कृृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या, जिला शिक्षा अधीक्षक सीयावर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी कृष्णानंद झा, संस्था के कुदुश अंसारी उपस्थित थे.