कुंडहित . लोगों के लिए सरकार ने मनरेगा को धरातल पर उतारा. इसके तहत लोगों को काम मिले उसके लिए भी सरकार ने जी तोड़ कोशिश की. बावजूद इसके कभी मनरेगा में काम मिल भी जाता है तो समय पर मेहनताना नहीं मिलता. आलम यह है कि इलाके के लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश है. इन दिनों गरमा फसल की कटाई को लेकर कुंडहित से बड़ी संख्या में लोग बंगाल का रूख कर रहे हैं. हालांकि उन्हें वहां पर्याप्त मजदूरी तो नहीं मिलती है लेकिन परिवार का गुजर-बसर किसी तरह कर रहे हैं. प्रतिदिन बस स्टैंड में मजदूरों की भीड़ लगी रहती है. फतेहपुर प्रखंड के बोराबाद गांव के हपन टुडू, मनसाराम हेंब्रम, हराधन हेंब्रम, जयन टुडू ने कहा कि क्षेत्र में काम नहीं रहने के कारण ही वे लोग बंगाल में गरमा धान काटने के लिए जा रहे हैं. प्रतिदिन 200 रुपया, दो किलो चावल, जलावन के साथ-साथ रहने के लिए घर भी उपलब्ध करा देते हैं…………………………फोटो : 27 जाम 16 मजदूर से भरा वाहन, 17 हपन टुडू,मजदूर, 18 समाज सेवी मानिक चंद्र लौह
ओके….. घर छोड़ बाहर ढूंढ़ रहे काम
कुंडहित . लोगों के लिए सरकार ने मनरेगा को धरातल पर उतारा. इसके तहत लोगों को काम मिले उसके लिए भी सरकार ने जी तोड़ कोशिश की. बावजूद इसके कभी मनरेगा में काम मिल भी जाता है तो समय पर मेहनताना नहीं मिलता. आलम यह है कि इलाके के लोग काम की तलाश में दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement