जामताड़ा : अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. इस तथ्य को सत्य कर दिखाया है सोयेब ने. चैंगाइडीह गांव का रहने वाले 30 वर्षीय सोयेब ने ऑटो पंप स्विच का आविष्कार किया है.
हालांकि सोयेब की पढ़ाई-लिखायी कुछ खास नहीं है. मशीन को एक बार चालू करने के बाद जरूरत के हिसाब से ऑन-ऑफ होता है. मशीन का उपयोग मोटर से टंकी में पानी भरने में किया जाता है.
टंकी अगर भर जाता है तो यह मशीन खुद उसे बंद कर देता है. पानी कम होने पर स्वत: मशीन चालू हो जाता है. साथ ही बहुत ही कम समय में टंकी को भर देता है. सोयेब ने बताया कि उसका दूसरा आविष्कार चोरों को पकड़ने के काम आयेगा. पांच मीटर की दूरी में अगर चोर प्रवेश करने की कोशिश करता है तो घर में रहने वाले लोगों को पता चल जायेगा.