11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम की खेती करने वाले की नहीं हुई पहचान

कुंडहित . जिला प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में अफीम के पौधों को तो जरूर नष्ट कर दिया गया, लेकिन खेती करने वालों को अभी तक चिह्नित नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि क्षेत्र के अमलादही, धानभस्का, बांसबोनी, इंद्रपहाड़ी, भेलाडीह, सोनाहारा, श्रीमदडीह, दलाबड़ गांव में पुलिस प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों अभियान चलाकर अफीम […]

कुंडहित . जिला प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में अफीम के पौधों को तो जरूर नष्ट कर दिया गया, लेकिन खेती करने वालों को अभी तक चिह्नित नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि क्षेत्र के अमलादही, धानभस्का, बांसबोनी, इंद्रपहाड़ी, भेलाडीह, सोनाहारा, श्रीमदडीह, दलाबड़ गांव में पुलिस प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों अभियान चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया था.

डीएसपी राजबली शर्मा, सिविल एसडीओ अखिलेश कु मार सिन्हा ने भू-मालिकों व खेती की सूचना नहीं देने वाले चौकीदारों, प्रधानों के ऊपर कार्रवाई होगी. लेकिन भू-मालिकों का नाम अभी तक चिह्नित नहीं किया गया है. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पा रही है. कुंडहित सीओ अरविंद ओझा ने कहा कि रैयतों का नाम पता करने के लिये प्रधानों एवं चौकीदारों को नोटिस भेजा गया है.

24 घंटे के अंदर नाम, वंशावली उपलब्ध नहीं कराने पर प्रधानों की संलिप्तता मानी जायेगी तथा कार्रवाई की जायेगी. कहा : चार चौकीदार एवं तीन प्रधानों को नोटिस किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें