नारायणपुर. आवंटन के अभाव में पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. इस कारण कई शिक्षकों का पर्व फीका रहा. प्रखंड के पारा शिक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार ने बताया कि विभाग के पास आवंटन नहीं रहने के कारण प्रत्येक पर्व-त्योहार में हमें मानदेय नहीं दिया जाता है. इस विषय पर बीइइओ तरुण कुमार घांटी ने बताया कि आवंटन आते ही पारा शिक्षकों का मानदेय उनके खाते में भेज दिया जायेगा. ……………………………………..अनियमित विद्युत आपूर्ति से नारायणपुर के उपभोक्ता परेशाननारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बिजली की संकट से लोग परेशान हैं. शाम के वक्त बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया. लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. प्रखंड क्षेत्र में शाम होते ही ब्लैक आउट हो जाता है. जबकि यहां के उपभोक्ता शहरी क्षेत्र का बिल भरते आ रहे हैं. इस संबंध मंे उपभोक्ता छोटेलाल साह, सुरेश रवानी, विनोद कुमार पांडेय, नंदलाल पोद्दार, दीपु सिंह, अवध किशोर पांडेय आदि ने बताया कि नारायणपुर फीडर अलग करने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक न तो फीडर अलग किया गया और न ही सही समय पर बिजली की आपूर्ति ही की जाती है. बीते 10 दिनों से लोग बिजली के अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं.
अेाके::मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों का पर्व फीका पड़ा
नारायणपुर. आवंटन के अभाव में पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. इस कारण कई शिक्षकों का पर्व फीका रहा. प्रखंड के पारा शिक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार ने बताया कि विभाग के पास आवंटन नहीं रहने के कारण प्रत्येक पर्व-त्योहार में हमें मानदेय नहीं दिया जाता है. इस विषय पर बीइइओ तरुण कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement