जामताड़ा कोर्ट : पिछले तीन महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जनसेवकों को एसडीएम अखिलेश कुमार ने सोमवार को प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमाण पत्र पाने वालों में 55 नवनियुक्त जनसेवक शामिल थे. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सबों को क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.
जो भी कठिनाइयां आयेंगी उसे प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों से दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने ईमानदारीपूर्वक काम करने को कहा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया था. जिसका समापन सोमवार को हो गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 51 युवक व चार युवातियों शामिल थे.
मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त चंद्रशेखर, बीडीओ राजमहेश्वरम के अलावा क रूण कुमार, जय कुमार, बीके झा, अमृत कुमार झा ने जनसेवकों को प्रशिक्षण देकर निपुण किया.