फतेहपुर : प्रखंड के चार पंचायतों में कैंप लगा कर सभी जॉब कार्डधारियों का आधार कार्ड में रजिस्ट्रेशन होगा. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने दी. उन्होंने ने बताया कि प्रखंड के चापुड़िया, पालोजोरी, बिंदापाथर, धसनिया पंचायत में कैंप लगा कर सभी जॉब कार्डधारियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
जॉब कार्ड में फोटो अप लोड किया जायेगा. श्री यादव ने बताया कि कैंप में खाता संख्या की जांच होगी व नये जॉब कार्ड भी दिये जायेंगे. मौके पर प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहेंगे.