कुंडहित : प्रावि रनचापाड़ में एक माह से एमडीएम बंद है. सचिव शिवानी बाला दासी ने कहा कि चावल और राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. इसकी सूचना शिक्षा कार्यालय को दी गयी है. विद्यालय में कुल 72 बच्चे हैं. एमडीएम न मिलने से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो रही है.
क्या कहते हैं बीईओ : बीइओ छविलाल साहा से मोबाइल पर बात नहीं हो पायी.