थाने में मारपीट को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना, थाना प्रभारी के खिलाफ फूटा गुस्सा
कुंडहित : बागडेहरी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के विरुद्ध भाजपाइयों ने थाने के समक्ष एक दिवसीय धारना दिया. थाना प्रभारी व चौकीदार शरद गोप के विरुद्ध नारेबाजी की. इसका नेतृत्व महिला मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिथिका झा के नेतृत्व में की. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्ता अजय घोष के मोटरसाइकिल छिनतई मामला को लेकर थाना में आवेदन देने पहुंचे, तो थाना प्रभारी श्री तिवारी ने आवेदन फाड़ दिया एवं उसे पीटकर उसके दोनों हाथ तोड़ दिया. जिसका इलाज बंगाल में चल रहा है.
श्रीमती झा ने कहा कि यदि अविलंब थाना प्रभारी व चौकीदार पर मामला दर्ज कर निलंबित नहीं किया गया, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 28 मई को एसपी कार्यालय के समक्ष व उसके बाद उपायुक्त कार्यालय के पास धरना में बैठा जायेगा. धरना को खिरोद सिंह, अनूप यादव, आनंद प्रसाद मंडल, परितोष राय ने भी संबोधित किया. इसके बाद नाला पुलिस निरीक्षक नागेंद्र राम को एसपी के नाम लिखित आवेदन सौंपा गया तथा तीन दिनों के अंदर कार्रवाई की मांग की. मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी कमलेश पासवान, फतेहपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ अरविंद ओझा मौजूद थे.