जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई. आपूर्ति विभाग के सभी मामलों की बारी-बारी से चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उज्ज्वला योजना का मुद्दा छाया रहा. डीसी ने सभी गैस वितरक एजेंसियों को जमा किये गये केवाइसी का शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया. जिले में गैस वितरक एजेंसियों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. डीसी ने कहा कि गैस वितरक एजेंसी चयन प्रक्रिया में होने वाली कठिनाई को डीएसओ को अवगत कराएं.
अगले 15 दिनों में सभी गैस वितरक कंपनियों के निर्णायक अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. डीएसओ को भी सभी डीलर को दो तीन दिन में सभी बीएसओ को शत-प्रतिशत केवाइसी फॉर्म उपलब्ध कराने की बात कही. सभी एमओ को पीडीएस से संबंधित अप्रैल माह तक क्लोजिंग बैलेंस इंडेक्स 28 जून तक जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि, विभागीय निर्देशानुसार 30 जून तक शत-प्रतिशत एंट्री की जा सके. मौके पर डीएसओ प्रतिभा कुजूर, सीओ सह बीएसओ अरविंद कुमार ओझा व अन्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा एमओ एस टोप्पो, गैस वितरक एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.